बुरहानपुर |
जलावर्धन योजना में हो रही देरी पर सांसद पाटील ने निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारियों को लगाई फटकार
योजना में देरी से बढ़ गया 30 करोड़ का बजट आमजन परेशान नहीं हो पा रहा है सड़कों का निर्माण
एजेंसी के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देने पर भड़के सांसद-महापौरसांसद ने दिये निर्देश पार्षदों के साथ अधिकारी जाये वार्डों में देखे जमीनी हकीकत
आज बुरहानपुर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक ली। तीनों निकायों में संचालित जल आवर्धन, सीवरेज एवं अन्य सभी हितग्राहीमूलक/जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर योजना से संबंधित कंसलटेंट/एजेंसी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में बार-बार डेडलाइन देने के बाद भी जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को सांसद ने फटकार लगाते हुए कहा कि योजना 2017 में शुरू हुई 2020 में पूर्ण होना था लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी जलप्रदाय योजना अधूरी है इसकी जिम्मेदार आपकी कार्य एजेंसी की है।
विलंब के कारण इस योजना का बजट लगभग 30 करोड़ ज्यादा बढ़ गया। टेस्टिंग के दौरान जगह-जगह लीकेज हो रहे हैं। व्यर्थ पानी बह रहा है, अब तक कई वाडों में पाईप लाइन नहीं डाली हैं, कई घरों में नल कनेक्शन के मीटर लगना शेष है। योजना में हो रही देरी से शहर की सड़कों का निर्माण कार्य रुका है। हमारी सरकार की छवि आमजन में धूमिल हो रही है। शहरवासियों को आवागमन में असुविधा हो रही है। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जब बताया गया कि केवल चार प्रतिशत कार्य शेष है तो सांसद और महापौर भड़क गये कहा कि आधे वार्डों में कार्य शेष है आप आकड़ो की जादूगरी ना करे मेरे साथ चले वार्डों में आप गलत जानकारी दे रहे हैं। सांसद श्री पाटील ने कहा कि बार-बार पाइपलाइन लीकेज हो रही हैं मतलब निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है। पेचवर्क भी निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं हुआ है। उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी को वर्किंग टीम बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र योजना का कार्य पूर्ण हो सके। महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कार्य एजेंसी के अधिकारियों को दो टूक कहां की जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। नगर विकास के कार्य आपकी योजना में हो रही देरी से रुके हुए हैं। सांसद श्री पाटील ने निर्देश दिए कि पार्षदों के साथ अधिकारी वार्डों में जाकर देखे जमीनी हकीकत। पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने कहा की आपकी गलती व लापरवाही से निगम की छबि आमजन में धूमिल हो रही है। जिस गति से कार्य आप कर रहे उससे तो योजना पूर्ण होने में और अधिक समय लग जायेगा।