बुरहानपुर।
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा, ग्राम पंचायत भवन सरवर देवला में 12 जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. संजय बिरला (जनरल फिजिशियन) डॉ. विशाल पाटीदार (जनरल फिजिशियन) द्वारा इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श किया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी। सभी मरीजों का निशुल्क जनरल चेकअप एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की गई। ऑल इज वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा चौहान (सरपंच जी) के भवन सरवर देवला में आयोजन किया गया। निर्देशन मे एवं पुलाब सिंह सहयोग से ग्राम पंचायत स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।