बुरहानपुर।
कलेक्टर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों का किया अवलोकन कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
बुरहानपुर। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल गुरुवार को जनपद पंचायत खकनार के ग्राम खड़की, रंगई, शेखापुर इत्यादि ग्रामों के भ्रमण पर रही। उन्होंने धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत चिन्हित गांवों में हितग्राहियों के समय, आयुष्मान कार्ड निर्माण, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि कायों की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। अभियान के तहत हितग्राही का समय, आयुष्मान, आधार सहित अन्य दस्तावेज अद्यतन किये जायें। निरीक्षण की कड़ी में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों का भी मौका-मुआयना किया गया। कलेक्टर ने हिदायत दी कि, निर्माण कार्य समय-सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त पूर्ण किये जायें।